हरियाणा- हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को बड़ा झटका लगा है. एक दिन में 3 विधायकों ने दिया इस्तीफा. पहले रामकरण काला, फिर देवेन्द्र बबली और अब गुहला चीका विधायक ईश्वर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। कल अनूप धानक ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने पत्र जारी कर कहा कि आपने निजी कारणों से मुझसे जेजेपी छोड़ने का अनुरोध किया है. की जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ हूं जिसके चलते मैं पार्टी के सभी पदों और जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि जे.जे.पी. प्राथमिक सदस्यता और पार्टी की अन्य जिम्मेदारियों पर मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।’ बता दें कि हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यहां की 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.