पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. पंजाब पंचायती राज संशोधन विधेयक 2024 को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. पहले बिल पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने अपनी मुहर लगा दी है.
पंचायत चुनाव में आरक्षण की पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी गई है. अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तेज होगी. पंजाब सरकार अगले महीने पंचायत चुनाव करा सकती है.बता दें कि पंजाब में कुल 13241 पंचायतें हैं, जबकि 153 ब्लॉक परिषद और 23 जिला परिषद हैं.