पंजाबी गायक करण औजला अपनी गायकी और लेखन से पूरी दुनिया में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने अपनी गायकी से देश ही नहीं बल्कि विदेश में बैठे पंजाबियों का भी दिल जीता है. इसी बीच उन्होंने एक बार फिर कनाडा में पंजाबियों का नाम रोशन किया है. इन दिनों कलाकार अपने लाइव कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सिंगर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक बार फिर सिंगर के शो में कुछ ऐसा हुआ कि कलाकार को गाने की जगह बोलना पड़ा. आपको बता दें कि शो के दौरान कुछ फैंस आपस में भिड़ गए.
बता दें कि इससे पहले करण का शो लंदन में था, जहां वह लाइव शो कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद एक फैन ने उन पर जूता फेंक दिया. बूट सीधे गायक के चेहरे पर लगा, इसी बीच गुस्से से लाल हुए गायक ने शो बीच में ही रोक दिया और बूट फेंकने वाले को ढूंढने लगे। उन्होंने यह भी कहा कि मैं इतना बुरा नहीं गा रहा हूं कि आप मुझ पर जूता फेंक कर मुझे मार डालो. उनके लाइव कॉन्सर्ट के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं.
हाल ही में करण औजला ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. वह ग्लोबल डिजिटल आर्टिस्ट की सूची में शामिल होने वाले पहले पंजाबी और भारत के तीसरे कलाकार बन गए हैं। उन्होंने शकीरा, पिटबुल, जस्टिन बीबर और दिलजीत दोसांझ को पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में देश-विदेश के उन कलाकारों की सूची तैयार की जाती है जो विश्व स्तर पर अपने अभिनय को लेकर चर्चा में रहते हैं और जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं।