पंजाब के लुधियाना स्थित मॉडल टाउन में शनिवार तड़के शिवसेना (हिंद) के एक नेता के आवास पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल बम फेंका। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सीसीटीवी फुटेज में, मोटरसाइकिल सवार हमलावरों को शिवसेना (हिंद) की सिख इकाई के नेता हरजोत सिंह खुराना के घर की ओर ज्वलनशील तरल पदार्थ से भरी बोतल फेंकते देखा जा सकता है। यह घटना यहां चंदर नगर इलाके में शिवसेना (भारती) के नेता योगेश बख्शी के घर पर पेट्रोल बम फेंके जाने के करीब पखवाड़े भर बाद हुई है।
शनिवार को खुराना ने पेट्रोल बम विस्फोट की आवाज को दिवाली के पटाखों की आवाज समझकर खारिज कर दिया था, लेकिन बाद में पता चला कि इस हमले में पड़ोसी की कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। लुधियाना के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शुभम अग्रवाल ने कहा कि आरोपियों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी।