Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस शो को 15 साल हो गए है। इस शो में दर्शकों का ध्यान रखते हुए बहुत सारे ट्विस्ट आते रहते है जिसके चलते दर्शोको को बहुत आनंद आता है। शो में समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित, गर्विता साधवानी और रोमित राज लीड रोल निभाते हैं. सीरियल का लेटेस्ट ट्रैक अभीरा और रूही की प्रेग्नेंसी पर फोकस्ड है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा 5 महीने का लीप
यदि आपको लोगों को याद हो तो अभि कुछ समय पहले ही Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में 3 महीने का लीप आया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो,अब शो एक और लीप के लिए तैयार है।अब शो में करीबी 5 महीने का लीप आएगा. लीप के बाद रूही और अभीरा गर्भावस्था के नौवें महीने में होगी. दोनों की गोद भराई की तैयारी दिखाई जाएगी. अरमान, अभीरा का बड़े प्यार से केयर करेगा और सावधनी बरतेगा, क्योंकि उसे अभीरा के गर्भावस्था के जोखिमों के बारे में मालूम है।