
पंजाब सरकार ने राजस्व विभाग में फेरबदल किया है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने 74 राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं। जिला राजस्व अधिकारी नवकीरत सिंह रंधावा को तरनतारन जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि खडूर साहिब में तैनात नायब तहसीलदार को जगराओं भेजा गया है।
इसी तरह अजनाला में तैनात लक्ष्मण सिंह को पट्टी में तैनात किया गया है। पट्टी में तैनात नायब तहसीलदार करणदीप सिंह भुल्लर को खडूर साहिब भेजा गया है। भिखीविंड में तैनात रुपिंदरपाल सिंह बल का तबादला बुढलाडा कर दिया गया है। विभाग ने उक्त अधिकारियों को तत्काल नए स्थानों पर तैनात करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।