जालंधर(सोनू)- मनीला से एक मनहूस खबर सामने आई है। रोजी-रोटी कमाने मनीला गए एक पंजाबी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृत युवक की पहचान कीमती लाल (26) के रूप में हुई है। वह जिला जालंधर के विधानसभा क्षेत्र शाहकोट के कस्बे लोहियां खास मन्याला के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि युवक 6 साल पहले विदेश चला गया था.
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृत युवक के परिजनों ने बताया कि करीब 6 साल पहले कीमती लाल बेहतर भविष्य की तलाश में मनीला गया था. हाल ही में एक सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसी दौरान उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. आज जब कीमती लाल का शव उसके घर पहुंचा तो परिजन रो पड़े। बताया जा रहा है कि कीमती लाल दो बहनों का इकलौता भाई था और नवंबर माह में उसकी शादी हुई थी। शादी की खुशियां आने से पहले ही घर में कोहराम मच गया।