
पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, सुशासन एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा रोजगार सृजन एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने गांव खेड़ी में 2.15 करोड़ रुपये की लागत से संगरूर-पातड़ां रोड से एलवाल तक लिंक रोड को चौड़ा करने के कार्य और गांव नमोल में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से डेरा बाबा दूधेश्वर धाम को जाने वाली सड़क को चौड़ा करने के कार्य का नींव पत्थर रखा। इसके साथ ही अमन अरोड़ा ने चीमा में 75 लाख रुपए की लागत से मोघे बनाने के कार्य तथा 60 लाख रुपए की लागत से गलियां बनाने के कार्य का भी उद्घाटन किया। इसी प्रकार, मंत्री अमन अरोड़ा ने गांव चौवास में 18 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मार्केट शेड व सड़क के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम ऊधम सिंह वाला शहर के गांव ईलवाल, कामोमाजरा कलां, कनोई, खेड़ी, बहादुरपुर, भम्मा बद्दी, किला भरीयां, मंडेर खुर्द, दियालगढ़, साहोके व घासीवाला की पंचायतों तथा समाज सेवी संस्थाओं को 40 लाख 50 हजार रुपये के अनुदान के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री और सुनाम विधानसभा क्षेत्र से विधायक अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के सर्वपक्षीय विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब की तरह सुनाम विधानसभा क्षेत्र में भी किसी भी विकास कार्य के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि हर परियोजना पूरी तरह पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित हो। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार जनता की अपनी सरकार है और जनता का एक-एक पैसा जनता के कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।