
पंजाब विधानसभा में आज राजनीतिक नेताओं, स्वतंत्रता सेनानियों और प्रसिद्ध कलाकारों सहित विगत दिनों दिवंगत हुए प्रतिष्ठित व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
16वीं विधानसभा के 7वें सत्र की पहली बैठक के अवसर पर सदन ने विधायक गुरप्रीत सिंह बस्सी (गोगी), पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व मंत्री धर्मपाल सभरवाल और अजायब मुखमैलपुर, पूर्व राज्यसभा सदस्य हरविंदर सिंह हंसपाल और पूर्व विधायक जोगिंदर पाल जैन, सुखविंदर सिंह बुट्टर और भाग सिंह को श्रद्धांजलि दी।
सदन ने स्वतंत्रता सेनानी करनैल सिंह, किक्कर सिंह और केहर सिंह तथा कलाकार जरनैल सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सदन ने रायकोट से विधायक हाकम सिंह की पत्नी जसपाल कौर और नाभा से विधायक गुरदेव सिंह देव मान के पिता लाल सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वक्ता एस. कुलतार सिंह संधवां ने हाल ही में दिवंगत हुए महानुभावों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन सभी के निधन से देश, राष्ट्र और समाज को बड़ी क्षति हुई है। सदन ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। सम्पूर्ण सदन ने दो मिनट का मौन रखा।
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के अनुरोध पर हाल ही में दिवंगत हुए जस्टिस कुलदीप सिंह का नाम भी श्रद्धांजलि अर्पित करने वाली शख्सियतों में शामिल किया गया।