
Punjab: पंजाब पुलिस हेरोइन के मामले में बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआई अमृतसर ने हेरोइन की खेप बरामद की है। सीआई अमृतसर ने हरमनदीप सिंह को माहल गांव, से गिरफ्तार कर उसके पास से 10 किलो हेरोइन बरामद की है। इस कार्रवाई को लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी सांझा की है। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरमनदीप सिंह लगातार पाकिस्तान स्थित तस्कर चाचा बावा के संपर्क में था, जो आगे सप्लाई के लिए ड्रोन के जरिए अटारी सेक्टर में हेरोइन भेजता था।
एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है तथा अन्य अपराधियों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है। इसी दौरान डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस नशा तस्करी को खत्म करने और सुरक्षित पंजाब सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।